शनिदेव के प्रिय दिन शनिवार को कुछ खास उपाय करने से उनका प्यार और आशीर्वाद प्राप्त किया जा सकता है। चलिए आपको बताते हैं कि किन उपायों को करने से शनिदेव की कृपा हमेशा आप पर बनी रहती है....
शनिवार के दिन सुबह उठकर नित्य क्रियाओं से निवृत होकर सरसों के तेल से मालिश करें।
जानिए! घर की छत पर क्या रखें और क्या न रखें
शनिवार को नहाने के पानी में थोड़े से काले तिल डालकर स्नान करें।
शनिवार को 11 बार महाराज दशरथ द्वारा लिखित दशरथ स्तोत्र का पाठ करें।
शनिवार के दिन उड़द दाल की खिचड़ी बनाकर स्वयं भी खाएं और परिवार के अन्य सदस्यों को भी खिलाएं।
छठ पर्व पर चावल और गुड़ की खीर बनाने के पीछे छिपे हैं ये धार्मिक और वैज्ञानिक कारण
शाम को 5 बजे के बाद जल में चीनी एवं काले तिल डालकर पीपल की जड़ में चढ़ा कर तीन परिक्रमा करें।
शनिवार को शनिमंदिर में जाकर सरसों का तेल अवश्य चढ़ाएं। इससे शनिदेव प्रसन्न होते हैं।
इन ख़बरों पर भी डालें एक नजर :-
गराडू चाट
चिली पनीर मैगी
बैंगन की चटनी