सभी चाहते हैं कि उनकी हर मनोकामना पूरी हो लेकिन कई बार पूरे प्रयासों के बाद भी कामनापूर्ति नहीं होती है। ऐसे में आपको विशेष प्रयासों के साथ-साथ कुछ उपायों को करने की भी आवश्यकता होती है। अगर आप चाहते हैं कि आपकी मनोकामना जल्दी पूरी हो तो आप रविवार के दिन कुछ खास उपाय करें। रविवार के दिन इन टोटकों को करने से आपकी हर मनोकामना पूरी हो जाएगी....
राशिफल : 12 फरवरी : कैसा रहेगा आपके लिए रविवार का दिन, जानने के लिए क्लिक करें
उपाय -
रविवार के दिन बड़ के पत्ते पर मनोकामना लिखकर बहते जल में प्रवाहित करने से मनोरथ पूर्ति होती है। मनोकामना किसी भी भाषा में लिख सकते हैं।
नए सूती लाल कपड़े में जटावाला नारियल बांधकर बहते जल में प्रवाहित करने से सूर्यदेव प्रसन्न होते हैं।
आज से शुरू हुआ प्रेम का महीना "फाल्गुन"
तुलसी के पौधे में रविवार के दिन जल न चढ़ाएं। वहीं इस दिन गाय के घी का दीपक घर में जलाएं।
रविवार को श्वेत आक की जड़ लाकर उससे श्रीगणेश की प्रतिमा बनाएं फिर उन्हें खीर का भोग लगाएं। लाल कनेर के फूल तथा चंदन आदि के उनकी पूजा करें। तत्पश्चात गणेशजी के बीज मंत्र (ऊँ गं) के अंत में नमः शब्द जोड़कर 108 बार जप करें।
रविवार को सुबह गौरी-शंकर रुद्राक्ष शिवजी के मंदिर में चढ़ाएं।
(ये सभी जानकारियां शास्त्रों और ग्रंथों में वर्णित हैं, लेकिन इन्हें अपनाने से पहले किसी विशेष पंडित या ज्योतिषी की सलाह अवश्य ले लें।)
(Source - Google)
इन ख़बरों पर भी डालें एक नजर :-
दरवाजे पर तोरण बांधने से दूर होता है वास्तुदोष
माघी पूर्णिमा पर करें ये उपाय, चमक उठेगी किस्मत
जानिए! सूर्य और वास्तुशास्त्र के संबंध के बारे में