एक छोटा सा नींबू बड़े काम का होता है, वास्तुशास्त्र में भी नींबू को बहुत महत्वपूर्ण बताया गया है। इसके टोटके भी कारगर होते हैं, हम आपको यहां नींबू के कुछ खास टोटकों के बारे में बता रहे हैं.....
अगर घर में नींबू का पौधा लगाया जाता है तो उस घर से नकारात्मक शक्तियां कोसों दूर रहती हैं।
क्या आप जानते हैं ज्योतिष और ज्योतिर्विद्या के बारे में
अगर किसी की नजर उतारनी हो तो बिना दाग वाले नींबू को लेकर बीच में से काट लें। एक हिस्से के भीतर कुछ काले तिल दबाकर काला धागा लपेट दें। फिर इस नींबू को किसी चौराहे पर फेंक दें, नजर उतर जाएगी।
अगर रात को सोते समय बुरे सपने आते हैं तो अपने तकिए के नीचे एक हरा नींबू रख लें और जब ये सूख जाए तो इसे बदल लें, तकिए के नीचे नीबू रखने से बुरे सपने नहीं आते हैं।
आइए जानते हैं कैसा होता है भरणी नक्षत्र में जन्मे व्यक्तियों का स्वभाव
ऑफिस या दुकान के बाहर नींबू लटकाकर रखने से व्यापार को किसी की नजर नहीं लगती है और इस स्थान पर सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है।
(ये सभी जानकारियां शास्त्रों और ग्रंथों में वर्णित हैं, लेकिन इन्हें अपनाने से पहले किसी विशेष पंडित या ज्योतिषी की सलाह अवश्य ले लें।)
(Source - Google)
इन ख़बरों पर भी डालें एक नजर :-
चाय से जानें अपने व्यक्तित्व के बारे में
तीनों देवों ने इस महिला के सामने रखी निर्वस्त्र होने की शर्त
धनवान बनना चाहते हैं तो आज अवश्य करें ये उपाय