व्यक्ति अपनी बुद्धि बढ़ाने के लिए अनेक प्रयत्न करता है लेकिन इसके बाद भी कोई उपाय कारगर नहीं होता है। क्या आपको पता है कि ज्योतिष शास्त्र में ऐसे कुछ सिद्ध उपाय हैं जिनके माध्यम से सिर्फ बौद्धिक क्षमता में ही विकास नही होता बल्कि व्यक्ति के उद्देश्यों की भी पूर्ति होने के साथ सम्मान और ख्याति में भी वृद्धि होती है। हम आपको यहां इन्हीं उपायों के बारे में बता रहे हैं....
संतान के लिए कष्टकारी होता है इस दिशा का वास्तुदोष
गायत्री मंत्र समस्त प्रकार के लाभों को देने के अतिरिक्त बुद्धि विकास के लिए अत्यधिक लाभदायक है। गायत्री मंत्र का नित्य 1 माला जाप करने से बुद्धि बढ़ती है।
ओम मंत्र का हल्के स्वर में नित्य जाप आपको हर प्रकार की मस्तिष्क संबंधी समस्या से दूर रख सकता है। चिंता, भय, भूलने की समस्या या अन्य मस्तिष्क रोग ओम का जाप करते ही गायब हो जाते हैं।
जानिए क्यों नमक को कपड़े में बांधकर लटकाया जाता है दरवाजे पर
मां सरस्वती की नित्य पूजा करने से भी बौद्धिक क्षमता बढ़ती है।
(Source - Google)
इन ख़बरों पर भी डालें एक नजर :-
2017 : विवाह मुहूर्त लिस्ट
2017 : मिथुन राशि का वार्षिक राशिफल
धनवान बनना चाहते हैं तो आज अवश्य करें ये उपाय