इन वास्तु दोषों के कारण होता है घर के सदस्यों के बीच झगड़ा

Samachar Jagat | Sunday, 04 Jun 2017 05:16:01 PM
These architectural flaws are caused by the quarrel between the members of the house

कई बार घर में पैसे और अन्य किस्म की सारी सुविधाएं होने के बाद भी घर में सुख और शांति नहीं है। घर में क्लेश खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। तो इसके पीछे की वजह वास्तुदोष हो सकता है हालांकि वास्तुशास्त्र पर कुछ लोग यकीन करते हैं तो कुछ नहीं। आज हम आपको वास्तुदोष से जुड़ी ऐसी बातें बताते हैं जिनकी वजह से गृह क्लेश होता है....

अगर घर में हों ये वास्तु दोष तो बच्चों को होती हैं परेशानियां

रसोईघर अगर दक्षिण-पूर्व में हो तो यह घर में लड़ाई झगड़े का कारण बनता है।

घर का दरवाजा और खिड़कियां पूर्व या उत्तर में हो तो घर से झगड़ा खत्म होने का नाम ही नहीं लेता है।

दरवाजे बंद करते या खोलते समय आवाज घर में वास्तुदोष को जन्म देता है।

इस दिशा में कैलेंडर लगाने से सुख-समृद्धि में आती है कमी

प्रवेश द्वार के समक्ष सीढियां व रसोई घर हो तो ये वास्तुदोष का कारण बनता है। प्रवेश द्वार भवन के ठीक बीच में नहीं होना चाहिए। भवन में तीन दरवाजे एक सीध में न हो ।

अगर घर के अंदर कांटेदार वृक्ष व पेड़ लगाए गए हैं तो ये क्लेश को जन्म देता है।

घर में युद्ध के चित्र, बन्द घड़ी, टूटे हुए कॉच, तथा शयन कक्ष में पलंग के सामने दर्पण या ड्रेसिंग टेबल होने से वास्तुदोष उत्पन्न होता है।

READ MORE :-

एक नहीं, दो नहीं, हनुमान जी के हुए थे तीन विवाह तो भी कहलाए ब्रह्मचारी

इन टोटकों से नई बहू जीत सकती है ससुराल वालों का दिल

बजरंगबली के 12 नामों की महिमा

 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.