इस कारण पुरुषों को हाथ में अवश्य पहनना चाहिए कड़ा

Samachar Jagat | Saturday, 31 Dec 2016 12:47:13 PM
Therefore men must wear the bracelet in hand

बहुत से पुरूष हाथ में कड़ा पहनकर रखते हैं, सिख धर्म में कड़े को धारण करना आवश्यक माना गया है। ये कड़ा धार्मिक मान्यता के कारण तो धारण किया ही जाता है इसके साथ ही इसका वैज्ञानिक महत्व भी है। आइए आपको बताते हैं किस वैज्ञानिक आधार के कारण हाथ में कड़ा धारण किया जाता है और किस धातु का कड़ा हाथ में धारण करना चाहिए....

क्यों नहीं लगाना चाहिए झाड़ू को पैर

ज्योतिष के अनुसार चंद्र को मन का कारक माना गया है। चांदी को चंद्र की धातु माना गया है। इसीलिए माना जाता है कि चांदी का कड़ा धारण करने से बीमारियां दूर होने के साथ ही चंद्र से जुड़े दोष भी समाप्त होते हैं व एकाग्रता बढ़ती है। जो व्यक्ति बार-बार बीमार होता है उसे सीधे हाथ मे अष्टधातु का कड़ा पहनना चाहिए।

क्या होता है शरीर के अंगों के फड़कने का मतलब

मंगलवार को अष्टधातु का कड़ा बनवाएं। इसके बाद शनिवार को वह कड़ा लेकर आएं। शनिवार को ही किसी भी हनुमान मंदिर में जाकर कड़े को बजरंग बली के चरणों में रख दें। अब हनुमान चालीसा का पाठ करें। इसके बार कड़े में हनुमानजी का थोड़ा सिंदूर लगाकर बीमार व्यक्ति स्वयं सीधे हाथ में पहन लें।

(Source - Google)

इन ख़बरों पर भी डालें एक नजर :-

जनवरी 2017 : व्रत और त्योहार लिस्ट

राशिफल: मेष राशि वालों के लिए कैसा रहेगा साल 2017

जानिए! अश्विनी नक्षत्र में जन्म लेने वाले व्यक्तियों के स्वभाव के बारे में

 



 
loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.