मूलांक या जन्मांक व्यक्ति कि जन्म की तारीख का योग होता है अर्थात जिस तारीख या तिथि को आपका जन्म हुआ होगा उस तारीख का जोड़ या योग ही उस व्यक्ति का मूलांक होता है। जन्मांक को प्राप्त करके अंक शास्त्र द्वारा मनुष्य के स्वभाव एवं उसकी विशेषताओं का पता लगा सकता है।
जन्मांक से हम जान सकते हैं कि व्यक्ति जन्म के समय क्या था, किन गुणों से वह युक्त होगा तथा उसके भीतर कौन सी कमियां हो सकती हैं। जन्मांक जानने के लिए बस आपको आपकी जन्म तारीख को आपस में जोड़कर कुल अंक बनाना है और वही आपका शुभ अंक होता है, जिसकी मदद से आप अपना भविष्य जान सकते हैं।
आपकी आर्थिक तंगी का कारण हो सकते हैं ये वास्तुदोष
उदाहरण के लिए मान लीजिए आपकी जन्म तारीख हो 11, तो आपको 1+1 करना होगा, जिसके बाद आपका शुभ अंक (2) आ जाएगा। यह आपका जन्मांक होगा। अपने जन्मांक से जानिए अपने भविष्य के बारे में...
जन्मांक 1 वाले जातक रचनात्मक, सृजनात्मक कार्यों में अत्यधिक रुचि लेते हैं। समाज में प्रतिष्ठा के साथ-साथ सामाजिक व राजनीतिक क्षेत्र की ओर इनका झुकाव हो सकता है, जिसमें उन्हें विशेष उपलब्धि प्राप्त होगी। ऐसे जातक सदैव शुभ ऊर्जा व नए विचारों से भरपूर होंगे।
जन्मांक 2 वाले जातक समाज व परिवार में मैत्री, शांति स्थापित करने वाले होते हैं। साथ ही उन्हें नए वस्त्र, नृत्य, संगीत, अच्छा स्वादिष्ट रुचिकर भोजन, फिल्मे देखना, मनोरंजन, घूमना फिरना, प्रिय होती हैं। भविष्य में इन्हें सभी सुख प्राप्त होंगे।
जिनका जन्मांक 3 है, वे लोग वाकपटु होते हैं। इनकी बुद्धि तीक्ष्ण होती है और ये वाक् चातुर्य की कला जानते हैं। ऐसे जातक शिक्षा के क्षेत्र में या आयुर्वेदिक औषधियों, लेखन, पत्रकारिता के क्षेत्र में विशेष स्थान प्राप्त कर सकते हैं। ये जातक भविष्य में किसी भी काम को आपके बोलने के तरीके से सुलझा सकेंगे।
जिनका जन्मांक 4 होता है वे लोग थोड़े गुस्सैल होते हैं। मगर, ये मित्रों के मित्र होते हैं। अगर वे किसी को वचन दे देते हैं, तो उसे पूरा भी करते हैं। ये लोग स्वभाव से, कर्म से दानी, भवन भूमि से परिपूर्ण व्यावहारिक व्यक्ति होंगे, दृढ़ निश्चय, संकल्प वाले व उच्च आत्मबल से परिपूर्ण होते हैं।
जन्मांक 5 वाले जातक क्रोधी, साहसी व तेजस्वी होते हैं। साथ ही ये लोग अन्याय के विरुद्ध लड़ने वाले होते हैं। समाज में इनकी अलग पहचान व साफ सुथरी छवि होती है। आपको भविष्य में राजनीति, पत्रकारिता, प्रकाशन, आदि क्षेत्र में आपको विशेष लाभ होगा।
जिन जातकों का जन्मांक 6 होता है, उनके बोलने का अंदाज धीमा और आकर्षक व्यक्तितव होता है। आपका ह्रदय कोमल, सहज व्यवहार आपकी पहचान होता है। समाजसेवा आपका प्राकृतिक स्वभाव है और भविष्य में आप अध्यापक, समाज सेवी, चिकित्सक आदि क्षेत्रो में विशेष स्थान प्राप्त कर सकते हैं।
जानिए! शास्त्रों के अनुसार क्यों काम में नहीं लेनी चाहिए टूटी हुई झाडू
जिनका जन्मांक 7 होता है, वे लोग दिव्य ज्ञान से परिपूर्ण, उद्योग, व्यापार में पारंगत होते हैं। पर ये लोग भविष्य में धन नहीं बचा सकेंगे।
जन्मांक 8 वाले लोग समाज के नेता, उत्तम संगठनकर्ता, प्रतिष्ठित व्यापारी, अधिवक्ता, कुशल निर्णायक होते हैं। इनका भविष्य उज्जवल होता है।
जिनका जन्मांक 9 होता है, वे लोग समाज के लिए उद्धरण, सौम्य व्यक्तित्व, वाणी, व्यवहार कुशल वक्ता होते हैं। आप भविष्य में चिकित्सक, अध्यापक, अधिवक्ता हो सकते हैं।
(Source - Google)
इन ख़बरों पर भी डालें एक नजर :-
चांदी से जुड़े ये उपाय चमका देंगे आपकी किस्मत
कहीं आपके अवगुण तो नहीं बन रहे आपकी असफलता का कारण
ईशान कोण के लिए कुछ खास वास्तु टिप्स