गृह प्रवेश के लिए ये वार होते हैं शुभ

Samachar Jagat | Wednesday, 23 Nov 2016 03:13:45 PM
shubh day for Griha pravesh

गृहनिर्माण करते समय घर का नक्शा बनवाते समय वास्तुविशेषज्ञों से सलाह लेनी चाहिए। जब भवन बनकर तैयार हो जाए तो गृहप्रवेश करने से पहले ये जान लेना चाहिए कि गृहप्रवेश के लिए कौनसा समय शुभ रहेगा। वहीं गृहप्रवेश में वास्तु से जुड़ी इन छोटी-छोटी बातों का भी ध्यान रखना चाहिए।

सोमवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार गृहप्रवेश के लिए शुभ दिन माने गए हैं।

परिवार को सेहतमंद रखना है तो इस दिशा मे मुख करके बनाएं भोजन

जब भी गृहप्रवेश करना हो पंचांग में पांच कर्मों नक्षत्र, तिथि, योग, कर्म देखकर ही निर्णय लेना चाहिए।

कौन सा नक्षत्र शुभ है या अशुभ यह भवन निर्माता व्यक्ति के जन्म नक्षत्र पर निर्भर करता है। इस तरह वह तिथी, योग, कर्म आदि निर्धारित की जा सकती है।

शुभ मुहूर्त के लिए उस जगह की भौगोलिक स्थितियों का जायजा लेना जरूरी होता है।

सूर्यउदय के समय पड़ने वाली पहली किरण और सूर्यास्त के समय का पड़ने वाली आखिरी किरण पर ग़ौर करना चाहिए।

इस छोटी सी चीज को रखें घर में, होगी धन की बरसात

शुभ वार में यदि शुक्लपक्ष का समावेश हो यानी उस वार में शुक्लपक्ष पड़ रहा हो तो यह ओर भी शुभ मुहूर्त हो जाता है। यह एक शुभ मुहूर्त माना जाता है।

यदि आप गृहप्रवेश कर रहे हैं तो वास्तु पूजा करवाना बेहद जरूरी है। ऐसा करने पर घर में कभी भी नकारात्मक शक्तियों का प्रवेश नहीं होता है। हमेशा स्वास्थ्य और समृद्धि बनी रहती है।

इन ख़बरों पर भी डालें एक नजर :-

इस घर में सब कुछ दिखता है उल्टा-पुल्टा

बाहर से शांत और अंदर से खतरनाक हैं ये जंगल

20 मेगापिक्सल रियर कैमरे के साथ जल्द पेश हो सकता है एचटीसी डिजायर 10 प्रो स्मार्टफोन

 

 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.