जानिए क्यों शयन कक्ष में नहीं रखने चाहिए पानी और मछली के चित्र

Samachar Jagat | Friday, 14 Apr 2017 04:20:01 PM
Pictures of water and fish should not be kept in the bedroom

वास्तुशास्त्र में ऐसे कई नियम बताए गए हैं, जिन पर अमल करके जिंदगी सुख और शांति से व्यतीत हो सकती है। अगर घर में किसी तरह का कलह-क्लेश या बार-बार परिवार के सदस्य बीमार पड़ रहे हैं तो आज हम आपको कुछ नियम बताते हैं, जिन पर ध्यान देने से इन चीजों से छुटकारा पाया जा सकता है।

सुख-शांति के लिए घर में रखें ये पौधे

वास्तुशास्त्र के उपायः-

वास्तुशास्त्र के अनुसार किसी का गिफ्ट किया हुआ लाफिंग बुद्धा घर में रखें ऐसा करने से धन की कमी नहीं रहती है।

बेडरूम में पानी या मछली के चित्र न रखें।

वास्तु के अनुसार बेडरूम के बाहर सीढ़ी का प्रवेश नहीं होना चाहिए। बीच में पार्टीशन होना चाहिए नहीं तो घर का मालिक कोर्ट कचहरी के चक्करों में ही उलझा रहेगा।

बेडरूम में सिर के सामने बड़ा दर्पण नहीं होना चाहिए। अगर जगह की कमी की वजह से सैटिंग संभव न हो तो शीशे को ढककर रखें।

तकिए के नीचे घड़ी रखकर सोएं।

जॉब की तलाश कर रहे हैं तो बेडरूम में करवाएं ये रंग

पलंग पर उलझे हुए डिज़ाइन की चादर न बिछाएं।

घर के मेन गेट के सामने बड़ा और ऊंचा पेड़ नहीं होना चाहिए।

चेहरा देखने वाला शीशा धुंधला नहीं होना चाहिए और न ही वह टूटा होना चाहिए।

पूरे घर में एक तरह के ही पर्दे लगे होने चाहिए। ध्यान रहे कि पर्दे के छल्ले टूटे न हों।

इन ख़बरों पर भी डालें एक नजर :-

माथे की लकीरों से जानें अपनी लंबी उम्र के बारे में ....

भगवान श्री कृष्ण के दिए श्राप के कारण आज भी पृथ्वी पर भटक रहे हैं अश्वत्थामा

इस शंख की पूजा करने से चमक उठेगी आपकी किस्मत

 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.