नक्षत्रों में सबसे पहला नक्षत्र है अश्विनी नक्षत्र, इसका स्वामी केतु है। इस नक्षत्र में चन्द्रमा के होने से जातक को आभूषण से प्रेम रहता है। जातक सुन्दर तथा सौभाग्यशाली होता है। इस नक्षत्र में जन्में व्यक्तियों का स्वभाव कैसा होता है, आइए आपको बताते हैं इसके बारे में....
अश्विनी नक्षत्र में जन्म लेने वाले व्यक्ति स्वस्थ और सुंदर होते हैं।
लहसुनिया रत्न पहनने की विधि और लाभ
अश्विनी नक्षत्र के जातक इर्ष्यालू, विभिन्न प्रकार के शौक रखने वाले होते हैं।
जिस व्यक्ति का जन्म अश्विनी नक्षत्र में होता है उसे सिर में दर्द, आंख, चमड़ी के दर्द से पीड़ा रहती है।
नक्षत्रों का महत्व और उनके नाम
अश्विनी नक्षत्र में जन्में व्यक्तियों को सवारी, घुड़सवारी से संबन्धित व्यवसाय, ट्रान्सपोर्टेशन, मशीनरी आदि क्षेत्र में कार्य करने में सफलता मिलती है।
इस नक्षत्र में जन्मी स्त्रियां सुन्दर, धन-धान्ययुक्त, श्रृंगार में रूचि, मृदुभाषी सहनशील, मनोहर, बुद्धिशाली तथा बड़ों गुरू, माता-पिता और देवी-देवताओं में आस्था रखने वाली होती है।
इन ख़बरों पर भी डालें एक नजर :-
राशिफल 2017 : जानें नया साल अपनी झोली में आपके लिए क्या-क्या लेकर आ रहा है
New Year 2017 : नए साल की छुट्टियों और त्योहारों पर डालें एक नजर
जानिए क्यों घर में नहीं रखनी चाहिए बंद घड़ी