घर में खिड़कियां लगवाते समय ध्यान में रखें ये वास्तु टिप्स

Samachar Jagat | Friday, 11 Nov 2016 02:59:42 PM
Keep these tips in mind when installing windows in the house building

वैसे तो घर में खिड़कियां समुचित प्रकाश और हवा आती रहे इसके लिए रखी जाती है, लेकिन वास्तु के अनुसार खिड़कियों की स्थिति का भी हमारे जीवन के सभी पक्षों पर गहरा प्रभाव पड़ता है। वास्तुशास्त्र में खिड़कियों से जुड़े कुछ वास्तु टिप्स दिए गए हैं जिन्हें ध्यान में रखना आवश्यक होता है।

क्यों किया जाता है देव उठनी एकादशी के दिन तुलसी विवाह

चलिए आपको बताते हैं खिड़कियों से जुड़े वास्तु टिप्स :-

गलत दिशा में खिड़की हो तो वहां रहने वाले व्यक्तियों को अशुभ प्रभाव झेलने पड़ सकते हैं। इनसे नकारात्मक ऊर्जा बाहर निकलती है तथा सकारात्मक ऊर्जा घर में प्रवेश करती है।

खिड़कियां खोलते व बंद करते समय आवाज नहीं होना चाहिए। इसका प्रभाव घर की सुख-शांति पर पड़ता है। इससे कारण परिवार के सदस्यों का ध्यान भंग होता है।

खिड़कियों की संख्या सम हो किंतु दस के गुणक में जैसे- 10, 20, 30 या 40 न हो।

किसी कमरे की किसी एक दीवार में जहां तक हो सके एक से अधिक खिड़कियां न रखें। कमरे की साइज के अनुपात में खिड़की बड़ी ही बनवाएं।

संतान प्राप्ति के लिए घर की छत पर लगाएं सतरंगी पताका  

अधिक ऑक्सीजन एवं ताजा हवा के लिए अपेक्षित है कि प्रत्येक लिविंग रूम में कम से कम दो खिड़कियां व दो रोशनदान अवश्य हों।

खिड़कियां ऊंचे स्थानों पर हों ताकि शुद्ध हवा आसानी से घर में प्रवेश कर सके और अशुद्ध हवा दूसरी खिड़की से बाहर निकल सके।

इन ख़बरों पर भी डालें एक नजर :-

श्रीमद्भागवत पुराण में कलियुग के बारे में की गई है ये भविष्यवाणी

देवउठनी एकादशी से मांगलिक कार्य होंगे शुरू

जानिए! कैसे एक तोते के श्राप के कारण माता सीता को गर्भावस्था में सहना पड़ा श्री राम का वियोग



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.