कामदा एकादशी का व्रत करने से जीवात्मा को पाप से मुक्ति मिलती है, कामदा एकादशी को फलदा एकादशी भी कहा जाता है। यह एकादशी कष्टों का निवारण करने वाली और मनोवांछित फल देने वाली होने के कारण फलदा और कामना पूर्ण करने वाली होने से कामदा कही जाती है। 7 अप्रैल शुक्रवार को चैत्र मास के शुक्ल पक्ष में पड़ने वाला कामदा एकादशी व्रत है। कामदा एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है। इस दिन अगर भगवान विष्णु की विशेष पूजा-अर्चना की जाए तो शुभफल की प्राप्ति होती है। चलिए आपको बताते हैं कामदा एकादशी के दिन कौनसे उपाय करने चाहिए...
घर की इस जगह पर लगानी चाहिए घड़ी
एक तांबे के पात्र में जल भरकर उसमें थोड़ा-सा लाल चंदन मिला दें, उस पात्र को सिरहाने रखकर रात को सो जाएं। सुबह उठकर उस जल को तुलसी के पौधे पर चढ़ा दें। ऐसा करने से व्यापार-व्यवसाय में आ रही बाधाएं दूर होती हैं।
इस दिन भगवान विष्णु की मूर्ति को आगे रखकर संतान गोपाल मंत्र का कम से कम 11 बार माला जाप करें ।
माथे की लकीरों से जानें अपनी लंबी उम्र के बारे में ....
कामदा एकादशी के दिन किसी भी समय पीले रंग के कपड़े दान करने से मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।
भगवान विष्णु को फल, फूल, दूध आदि पदार्थ अर्पित करें, यह निर्जल व्रत है भगवान विष्णु के नाम का जप और कीर्तन करते हुए व्रत पूरा करें।
इन ख़बरों पर भी डालें एक नजर :-
चांदी से जुड़े ये उपाय चमका देंगे आपकी किस्मत
कहीं आपके अवगुण तो नहीं बन रहे आपकी असफलता का कारण
ईशान कोण के लिए कुछ खास वास्तु टिप्स