ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मृतक का सिर हमेशा उत्तर दिशा की ओर रखा जाता है। मन में ये सवाल उठता है कि आखिर क्यों मृतक का सिर उत्तर दिशा में रखा जाता है, इसका क्या कारण है तो आइए आपको बताते हैं इसके बारे में.....
राशिफल : 24 दिसंबर : कैसा रहेगा आपके लिए शनिवार का दिन, जानने के लिए क्लिक करें
मृतक का सिर उत्तर की ओर करके इसलिए रखते हैं ताकि प्राणों का उत्सर्ग दशम द्वार से हो। चुम्बकीय विद्युत प्रवाह की दिशा दक्षिण से उत्तर की ओर होती है। माना जाता है कि मरने के बाद भी कुछ क्षणों तक प्राण मस्तिष्क में रहते हैं।
जानिए क्यों? वायव्य कोण को रखना चाहिए पवित्र
अतः उत्तर दिशा में सिर करने से ध्रुवाकर्षण के कारण प्राण शीघ्र निकल जाते हैं। जीव के प्राण शीघ्र ही मुक्त हो जाते हैं। इसी कारण से मृतक का सिर हमेशा उत्तर दिशा की ओर रखा जाता है।
(Source - Google)
इन ख़बरों पर भी डालें एक नजर :-
चाय से जानें अपने व्यक्तित्व के बारे में
तीनों देवों ने इस महिला के सामने रखी निर्वस्त्र होने की शर्त
धनवान बनना चाहते हैं तो आज अवश्य करें ये उपाय