हनुमान जयंती: 120 साल बाद बना ऐसा विशेष योग, जिसमें हुआ था हनुमान जी का जन्म

Samachar Jagat | Monday, 10 Apr 2017 02:51:23 PM
Hanuman Jayanti 2017

चैत्र शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा के दिन साल 2017 में 11 अप्रैल को हनुमान जयंती मनाई जाएगी। इस बार हनुमान जयंती पर विशेष योग होने के कारण हनुमान भक्तों के लिए ये विशेष फलदायी रहेगी। हनुमान भक्तों के लिए हनुमान जयंती बहुत ही खास होती है इस बार हनुमान जयंती पर हनुमान जी के प्रिय वार मंगलवार के साथ पूर्णिमा तिथि और चित्रा नक्षत्र का संयोग बन रहा है।

 

इसके साथ ही इस दिन गजकेसरी और अमृत योग ने इस संयोग को महासंयोग में परिवर्तित कर दिया है।  ज्योतिषियों के अनुसार, इस साल हनुमान जयंती पर 120 सालों के बाद ऐसा विशेष योग बन रहा है। इस दिन मंगलवार, पूर्णिमा तिथि, चित्रा नक्षत्र रहेगा,शास्त्रों के अनुसार ये संयोग वैसा ही है जैसा त्रेता युग में हनुमान के जन्म के समय बना था।

वास्तुदोष दूर करने के लिए हनुमान जयंती पर करें ये विशेष उपाय

वहीं चार साल पहले मंगलवार के दिन हनुमान जयंती मनाई गई थी। जिन लोगों की कुंडली में शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या चल रही है उनके लिए तो हनुमान जयंती का ये दिन बहुत ही खास है। आपको बता दें शनिदेव ने हनुमान जी को वचन दिया था कि वे उनके भक्तों पर अपनी कृपा रखेंगे।

हनुमान जयंती को लेकर अजोशी धाम में लगने लगा संतों का जमावड़ा

जो भक्त हनुमान जयंती पर सच्चे मन से हनुमान जी की पूजा-आराधना करेंगे उनके सारे कष्ट दूर होंगे और उनके मान-सम्मान में वृद्धि होगी।

इन ख़बरों पर भी डालें एक नजर :-

माथे की लकीरों से जानें अपनी लंबी उम्र के बारे में ....

भगवान श्री कृष्ण के दिए श्राप के कारण आज भी पृथ्वी पर भटक रहे हैं अश्वत्थामा

इस शंख की पूजा करने से चमक उठेगी आपकी किस्मत

 

 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.