घर में अगर सकारात्मक ऊर्जा का वास हो जाए तो वास्तुदोष स्वतः ही समाप्त हो जाते है। चलिए आपको बताते हैं घर में सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखने के लिए क्या करना चाहिए....
दिशाओं का वास्तुदोष दूर करने के लिए अपनाएं ये उपाय
हैंगिंग मिरर लगाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है। बस इतना याद रखें कि ऐसे मिरर को घर के मुख्य दरवाजे के ठीक सामने कभी न लगाएं। इससे सकारात्मक ऊर्जा वापस हो जाती है।
घर में बने हुए ऑफिस और लिविंग रूम के बीच दूरी होनी चाहिए। अगर दोनों एक ही होगें, तो आपको हमेशा टेंशन रहेगी और आप कभी भी सुकून से काम नहीं कर पाएंगे और न ही आराम कर पाएंगे।
जानिए! किस राशि के जातकों के होते हैं सबसे ज्यादा ब्रेकअप
घर में किसी भी स्थान पर टूटफूट होने पर तुरंत मरम्मत करवाएं। इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश नहीं होगा। कहते है कि जब तक घर में टूटा फूटा रहता है, सकारात्मक ऊर्जा का संचार बंद रहता है।
घरों में गोलाई में बने कोने सकारात्मक ऊर्जा लाते है। यहां तक कि बिस्तर और फर्नीचर के कोने भी गोलाई में होने चाहिए।
इन ख़बरों पर भी डालें एक नजर :-
फ्री 4G के बाद अब इन नए डिवाइस को बाजार में लाने की तैयारी में रिलायंस
ये ऐप्स आपको बताएंगे किन एटीएम में है कैश और कौन से हैं खराब
सेल्फी के दीवानों के लिए अच्छी खबर, वीवो का नया स्मार्टफोन लांच