आगामी कुंभ मेले में तीर्थयात्रियों को मिलेंगी अच्छी सुविधाएं : मौर्य

Samachar Jagat | Thursday, 18 May 2017 12:01:53 PM
Good facilities to meet pilgrims in upcoming Kumbh Mela Maurya

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने आगामी कुंभ मेले की तैयारी शुरु कर दी है और आने वाले तीर्थयात्रियों को वहां अच्छी सुविधाएं मिलेंगी। राज्य के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने भेंट कर आगामी कुंभ मेले के बारे में विस्तार से चर्चा की। गिरि ने कहा कि कुंभ के दौरान बहुत बड़ी संख्या में श्रद्धालु त्रिवेणी में आते हैं अतः किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो इसके लिए तैयारियां अभी से शुरु कर देनी चाहिए।

आखिर क्यों सीता ने निगल लिया लक्ष्मण को

कुंभ मेले में संतो के साथ-साथ विभिन्न अखाड़े भी शामिल होते हैं खासकर विशेष स्नान पर्व पर भी भारी भीड़ होती है। ऐसी दशा में हर पहलू पर विचार कर व्यवस्थाएं सुनिश्चत की जानी चाहिए। उप मुख्यमंत्री ने गिरि को बताया कि कुंभ मेले की तैयारियां शुरु कर दी गई हैं। भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए रोड़ मैप तैयार किया जा रहा है तथा मूलभूत सुविधाएं देने के लिए तैयारियां शुरु कर दी गई हैं। उन्होंने कहा कि फाफामऊ सेतु का निर्माण शीघ्र करने के लिए कार्यदायी संस्था को निर्देश दिए गए हैं।

पृथ्वी पर ब्रह्ममुहूर्त में यहां स्नान करते हैं देवता

उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि कुंभ मेले में आने वाले प्रत्येक तीर्थयात्री को अच्छी से अच्छी सुविधाएं मिलें तथा प्रत्येक निर्माण कार्य स्थायी हो जो कि हमेशा मेला स्थल के लिए उपयोगी रहे और अस्थायी निर्माण पर बार-बार धन व्यय न करना पड़े। इस बात पर भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है। -एजेंसी

READ MORE :-

जानिए! क्यों दी वरूण देव ने कश्यप ऋषि को ये अद्भुत गाय

जानिए ! कैसे हस्ताक्षर देखकर लगाया जा सकता है लोगों के स्वभाव और आदतों का पता

अमीर बनना चाहते हैं तो अपनाएं ये पांच वास्तु टिप्स

 

 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.