व्यापार में वृद्धि के लिए गुरूवार को करें ये उपाय

Samachar Jagat | Thursday, 08 Dec 2016 01:47:12 PM
Do these measure for Business growth on Thursday

बृहस्पति को शुभ फल देने वाला गृह माना गया है। ज्योतिष के अनुसार बृहस्पति पितरदोष, हानि, लेन-देन और व्यापारिक यात्रा को संबोधिक करता है। बृहस्पति का कुंडली में बिगड़ना, दुर्भाग्य, पितरों की अशांति, आर्थिक नुकसान और व्यवसाय में बाधा लेकर आता है। वहीं दूसरी और बृहस्पति का उच्च होकर चौथे भाव में बैठना व्यवसाय में उन्नति के साथ-साथ बड़े धन आगमन को दर्शाता है। गुरूवार का दिन बृहस्पति देव का दिन माना जाता है। इस दिन किए हुए कुछ खास काम व्यवसायिक उन्नति के साथ-साथ धन हानि पर भी रोक लगाते हैं। बृहस्पतिवार के दिन किए गए छोटे से उपाय व्यापार पर किए गए बंधन से मुक्ति दिलवाते हैं।

क्या आपकी कुंडली में है गजकेसरी योग

व्यापार में वृद्धि और धनवान बनने के लिए बृहस्पतिवार को करें यह उपाय :-

बृहस्पतिवार के दिन नींबू को तीन बार दुकान से वारकर चौराहे पर फेंक दें। इससे बंधा हुआ व्यापार खुलता है।

नींबू के ये टोटके कर देंगे आपको मालामाल
 
बृहस्पतिवार के दिन गल्ले या तिजोरी में सुखा धनिया, हल्दी और साबुत लाल मिर्च रखने से चलायमान लक्ष्मी स्थिर होती हैं।

बृहस्पतिवार के दिन दुकान से 7 बार पीली सरसों वारकर जलाने से बुरी नजर का प्रभाव खत्म होता है और व्यापार में वृद्धि होने लगती है।

इन ख़बरों पर भी डालें एक नजर :-

भगवान कृष्ण ने क्यों किया कर्ण का अंतिम संस्कार

भगवान गणेश ने क्यों दिया गीता का उपदेश

क्या आपकी कुंडली में है गजकेसरी योग



 
loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.