शास्त्रों में मंगलवार को अत्यधिक क्रूर वार माना गया है। मंगल को सभी शास्त्रों में क्रूर व रक्तपात का ग्रह माना गया है। मंगल का लाल रंग मृत्यु व खून-खराबे को संबोधित करता है। धार्मिक शास्त्रों में मंगलवार के दिन कुछ काम करने की मनाही है जिनसे व्यक्ति की सेहत और उसका भाग्य प्रभावित होता है। ऐसे में अगर मंगलवार के दिन इन कामों को किया जाए तो व्यक्ति का भाग्य उसका साथ छोड़ देता है :-
अगर किसी व्यक्ति द्वारा मंगलवार के दिन पशु बलि दी जाती है तो इससे व्यक्ति की संतान पर बुरा प्रभाव पड़ता है।
जानिए! कैसे आपकी सफलता और असफलता का कारण बन सकता है ये जहाज
जो व्यक्ति मंगलवार के दिन मुर्गा इत्यादि पक्षियों को मारकर खाते हैं उनकी बुद्धि भ्रमित हो जाती है।
जो लोग मंगलवार के दिन मछली खाते हैं उनसे लक्ष्मी जी सदा दूर रहती हैं। वे चाहकर भी पैसे जोड़ नहीं पाते हैं। व्यर्थ के कार्यों में उनका पैसा पानी की तरह बहता है।
इन वास्तुदोषों के कारण पड़ता है स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव
मंगलवार के दिन शराब पीने से व्यक्ति का स्वभाव उग्र हो जाता है। जिससे उसके सोचने समझने की शक्ति क्षीण हो जाती है।
मंगलवार के दिन झगड़ा करने से व्यक्ति का पराक्रम घटता है और उसकी जगहंसाई होती है।
मंगलवार के दिन मांस का सेवन करने से व्यक्ति के परिवार का नाश होता है।
(Source - Google)
इन ख़बरों पर भी डालें एक नजर :-
ऐसे हुई स्तंभेश्वर तीर्थ की स्थापना
चाय से जानें अपने व्यक्तित्व के बारे में
तीनों देवों ने इस महिला के सामने रखी निर्वस्त्र होने की शर्त