लहसुनिया रत्न पहनने की विधि और लाभ

Samachar Jagat | Tuesday, 20 Dec 2016 02:29:38 PM
Beryl gemstone wearing method and benefits

ज्योतिष शास्त्र में रत्न धारण करने की अनेक विधियां बताई गई हैं। इनमें सर्वाधिक प्रचलित विधि व्यक्ति की राशि के आधार पर रत्न धारण करने की है तथा दूसरी विधि जन्मकुण्डली के आधार पर है। अलग -अलग रत्नों को धारण करने की विधि भी अलग होती है हम आपको यहां लहसुनिया रत्न को धारण करने की विधि के बारे में बता रहे हैं।

नक्षत्रों का महत्व और उनके नाम

लहसुनिया को केतु का रत्न माना गया है। इसका रंग हल्के पीले रंग का तथा बाँस के रंग के समान होता है। यह रत्न सरकारी कार्यो में सफलता दिलाने वाला तथा दुर्घटना आदि से बचाने वाला होता है। आइए आपको बताते हैं लहसुनिया रत्न धारण करने की विधि....

लहसुनिया रत्न की अंगूठी सोने या चांदी में बनवाकर, सोमवार के दिन कच्चे दूध व गंगाजल से धोकर अनामिका अंगुली में निम्नलिखित मंत्र के उच्चारण के साथ धारण करनी चाहिए -

च्च्ऊँ स्त्रां स्त्रीं स्त्रौं सः केतवे नमःज्ज्

लहसुनिया रत्न पहनने के लाभ :-

भूत-प्रेत का डर सता रहा हो तो लहसुनिया रत्न पहनना चाहिए, इससे भूत-प्रेत संबंधि डर दूर होता है।

कुंडली में दूसरे, तीसरे, चौथे, पांचवें, नवें और दसवें भाव में यदि केतु उपस्थित हो तो लहसुनिया रत्न पहनना लाभकारी सिद्ध होता है।

कुंडली के किसी भी भाव में अगर मंगल, बृहस्पति और शुक्र के साथ में केतु हो तो लहसुनिया अवश्य पहनना चाहिए।

केतु सूर्य के साथ हो या सूर्य से दृष्ट हो तो भी लहसुनिया धारण करना फायदेमंद होता है।

ऐसे लोगों के साथ करना चाहिए हमेशा कठोर व्यवहार

कुंडली में केतु शुभ भावों का स्वामी हो और उस भाव से छठे या आठवें स्थान पर बैठा हो तो भी लहसुनिया पहना जाता है।

कुंडली में केतु पांचवे भाव के स्वामी के साथ हो या भाग्येश के साथ हो तो भी लहसुनिया पहनना चाहिए।

कुंडली में केतु धनेश, भाग्येश या चौथे भाव के स्वामी के साथ हो या उनके द्वारा देखा जा रहा हो तो भी लहसुनिया पहनना चाहिए।

इन ख़बरों पर भी डालें एक नजर :-

यहां खाना, पीना, रहना सब है सस्ता

दुबई की शान है यहां का मिरेकल गार्डन

ये है लद्दाख की सबसे सुंदर पर्वतीय झील



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.