सभी धार्मिक-पौराणिक ग्रंथ-शास्त्रों में तुलसी को पवित्र, पूजनीय, शुद्ध और देवी स्वरूप माना गया है। वास्तुशास्त्र के अनुसार तुलसी पर प्रतिदिन जल चढ़ाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है। घर में तुलसी का पौधा लगाने से घर-परिवार के लोगों को रोगों से मुक्ति मिलती है और जीवन में सम्पन्नता आती है। धर्मशास्त्र और वास्तुशास्त्र में तुलसी से संबंधित कुछ मंत्रों के बारे में भी बताया गया है जिन्हें जपने से जीवन में लाभ की प्राप्ति होती है। ये मंत्र इस प्रकार हैं....
दान करते समय मन में नहीं आना चाहिए ये ख्याल
तुलसी के पत्ते तोड़ते समय बोले गये मंत्र -
ॐ सुभद्राय नमः कहते हुए
मातस्तुलसि गोविन्द हृदयानन्द कारिणी,
नारायणस्य पूजार्थं चिनोमि त्वां नमोस्तुते ।।
इस मंत्र का कम से कम तीन बार जप करने के बाद ही तुलसी पत्र तोड़ें।
अगर आपकी हथेली में भी हैं ये रेखाएं, तो आप भी जल्द ही बन सकते हैं करोड़पति
तुलसी को जल अर्पित करने का मंत्र-
महाप्रसाद जननी, सर्व सौभाग्यवर्धिनी,
आधि व्याधि हरा नित्यं, तुलसी त्वं नमोस्तुते।।
इन मन्त्रों का जाप करने से आपके जीवन में सुख-शांति हमेशा बनी रहेगी।
इन ख़बरों पर भी डालें एक नजर :-
जानिए! सबसे पहले किसने किया था सूर्य षष्ठी व्रत
चार दिनों तक इस विधि से करें छठ पूजा
जानिए! घर की छत पर क्या रखें और क्या न रखें