वास्तुशास्त्र में कई चीजों को नकारात्मक ऊर्जा बढ़ाने वाला माना गया है जो घर में कलह और धन की कमी लाने का काम करता है। ऐसी चीजों को घर में नहीं रखना ही अच्छा होता है। जानकारी के अभाव में अक्सर लोग इन्हें अपने घर में संभालकर रखते हैं और खुद परेशानियों का सामना करते रहते हैं। क्या आपको पता है कि किन चीजों को घर में रखने से नकारात्मक ऊर्जा आती है। चलिए हम आपको बताते हैं किन चीजों को घर में लाने से आती है नकारात्मक ऊर्जा...
बेडरूम के लिए 10 वास्तु टिप्स
देवी काली की प्रतिमा घर में लाने से घर में नकारात्मक ऊर्जा आती है।
बंद हो चुकी घड़ी अगर घर में रखी जाती है तो इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा आती है।
नल से पानी का टपकना नहीं होता शुभ
घर में किसी भी देवी-देवता की टूटी मूर्तियां और पुरानी हो चुकी तस्वीरें नहीं होनी चाहिए। इससे नकारात्मक प्रभाव बढ़ता है।
अगर घर में शिवलिंग लेकर आया जाए तो इससे नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।
घर में आइना या दरवाजे के शीशे टूट गए हैं तो उन्हें बदलवा लें। वास्तुशास्त्र के अनुसार टूटे हुए शीशे रिश्ते में दरार डालते हैं साथ ही आय में बाधक माने जाते हैं।
इन ख़बरों पर भी डालें एक नजर :-
आलीशान होटलों से कम नहीं हैं ये फ्लाईट्स
शांति की तलाश है तो जाएं इन जगहों पर
प्रेमियों के लिए बहुत खास है ये वाटरफॉल