जानिए! वास्तु के अनुसार घर में कहां लगाना चाहिए दर्पण

Samachar Jagat | Sunday, 26 Mar 2017 04:20:42 PM
According to Vastu where should the mirror be placed in the house

वास्तुशास्त्र में दर्पण को उत्प्रेरक बताया गया है, जिसके द्वारा भवन में तरंगित ऊर्जा की सृष्टि सुखद अहसास कराती है। इसके उचित उपयोग द्वारा हम अनेक लाभजनक उपलब्धियां अर्जित कर सकते हैं। वास्तुशास्त्र में बताया गया है कि दर्पण को घर में किस स्थान पर लगाना चाहिए। अगर दर्पण को घर में वास्तुशास्त्र के अनुसार लगाया जाए तो इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है और सुख-समृद्धि का घर में वास होता है। आपको बताते हैं घर में वास्तुशास्त्र के अनुसार कहां लगाना चाहिए दर्पण.....

घर के पूर्व और उत्तर दिशा व ईशान कोण में दर्पण की उपस्थिति लाभदायक है।

अपनी कुंडली देखकर जानिए आप विदेश जाएंगे या नहीं

घर में छोटी और संकुचित जगह पर दर्पण रखना चमत्कारी प्रभाव पैदा करता है।

दर्पण कहीं भी लगा हो, उसमें शुभ वस्तुओं का प्रतिबिंब होना चाहिए।

दर्पण को खिड़की या दरवाजे की ओर देखता हुआ न लगाएं।

कमरे में दीवारों पर आमने-सामने दर्पण लगाने से घर के सदस्यों में बेचैनी और उलझन होती है।

मकान का कोई हिस्सा असामान्य शेप का या अंधकारयुक्त हो वहां गोल दर्पण रखें।

जानिए क्यों है फाल्गुन मास में पड़ने वाली 'अमावस्या' खास

यदि घर के बाहर इलेक्ट्रिकल पोल, ऊंची इमारतें, अवांछित पेड़ या नुकीले उभार हैं और आप उनका दबाव महसूस कर रहे हैं तो उनकी तरफ उत्तल दर्पण रखें।

किसी भी दीवार में आईना लगाते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि वह न एकदम नीचे हो और न अधिक ऊपर। अन्यथा परिवार के सदस्यों को सिर दर्द हो सकता है।

मकान के ईशान कोण में उत्तर या पूर्व की दीवार पर स्थित वॉशबेसिन के ऊपर भी दर्पण लगाएं, यह शुभ फलदायक है।

(Source - Google)

इन ख़बरों पर भी डालें एक नजर :-

चांदी से जुड़े ये उपाय चमका देंगे आपकी किस्मत

कहीं आपके अवगुण तो नहीं बन रहे आपकी असफलता का कारण

ईशान कोण के लिए कुछ खास वास्तु टिप्स

 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.