हमारे जीवन में घडी का बहुत महत्व होता है, घड़ी समय दिखाने के साथ ही हमें समय के महत्व के बारे में भी बताती है। घड़ी का वास्तुशास्त्र में भी बहुत महत्व है। वैसे तो घर में किसी भी जगह पर घड़ी को लगाया जा सकता है लेकिन अगर घर में घड़ी लगाते समय वास्तु का ध्यान रखा जाए तो इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। वहीं वास्तुशास्त्र के अनुसार घड़ी लगाने से घर में सुख-समृद्धि आती है। चलिए आपको बताते हैं घर में किस स्थान पर लगाएं घड़ी....
एक पल्ले का होना चाहिए शयन कक्ष का द्वार
दक्षिणी दीवार पर घड़ी नहीं लगानी चाहिए, यह दिशा ठहराव की है। साथ ही वास्तु में घर की दक्षिण दिशा यम की दिशा मानी गई है और इस दिशा में घड़ी लगाने से घर में नकारात्मक ऊर्जा आती है।
घर में फालतू घड़ियां नहीं रखनी चाहिए। यही नहीं घर में किसी भी घड़ी पर धूल ना जमें इसका ध्यान भी रखना चाहिए।
पूर्व दिशा में लगाई गई घड़ी घर का वातावरण शुभ और प्यार वाला बनाए रखती है और घर के सदस्यों के नए अवसरों की प्राप्ति होती है।
इन उपायों को करने से आपकी प्रेमिका हमेशा रहेगी आपके पास
वास्तुशास्त्र के अनुसार पश्चिम दिशा और उत्तर दिशा में घड़ी लगाने से पैसों का नुकसान नहीं होता है।
पैंडुलम वाली घड़ी ड्राइंग रूम में लगाना सबसे शुभ होता है।
इन ख़बरों पर भी डालें एक नजर :-
ब्लैकबेरी ने पेश किए दो नए मोबाइल, कीमत 21,990 रूपए से शुरू
एलो एप में गूगल नें शामिल किए नए फीचर
व्हाट्सएप पर वीडियों कॉलिंग के लिए अपनाए ये स्टेप्स