रैना ने जीत का श्रेय पूरी टीम को दिया

Samachar Jagat | Saturday, 22 Apr 2017 06:50:01 AM
Raina credited the winning team to the team

कोलकाता। सुरेश रैना ने तेजतर्रार 84 रन की पारी खेलकर कोलकाता नाइटराइडर्स के बड़े स्कोर को बौना साबित करने में भले ही अहम भूमिका निभाई लेकिन गुजरात लायन्स के कप्तान ने आईपीएल दस में आज यहां मिली जीत का श्रेय अपनी पूरी टीम का दिया।

केकेआर ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर पांच विकेट पर 187 रन बनाए थे जिसके जवाब में लायन्स ने छह विकेट पर 188 रन बनाकर जीत दर्ज की। रैना ने शानदार पारी खेली और उन्हें मैन आफ द मैच चुना गया।

रैना ने बाद में कहा, ‘‘यह हमारे लिए महत्वपूर्ण मैच था और हमने अच्छी गेंदबाजी की। हमने बहुत दमदार वापसी की। इसके बाद मैंने, मैकुलम और जडेजा ने अच्छी साझेदारियां निभाई। सही क्रिकेटिया शाट खेलना महत्वपूर्ण था। क्रास बल्ले से शाट खेलने की जरूरत नहीं थी। ’’

उन्होंने अपने गेंदबाजों की भी तारीफ की। रैना ने कहा, ‘‘बासिल थम्पी के रूप में गुजरात को अच्छा गेंदबाज मिला है। फाकनर ने भी अच्छा प्रदर्शन किया और गौतम गंभीर को आउट किया। कुल मिलाकर यह पूरी टीम का प्रयास था। ’’

केकेआर के कप्तान गौतम गंभीर ने कहा श्रेय गुजरात लायन्स के बल्लेबाजों को दिया।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने अच्छी बल्लेबाजी की थी लेकिन उनकी टीम काफी खतरनाक है। मुझे लगा था कि हमारा स्कोर काफी अच्छा है विशेषकर जिस तरह से हमारा गेंदबाजी आक्रमण है लेकिन फिंच और मैकुलम ने जिस तरह से बल्लेबाजी की उससे मध्यक्रम के बल्लेबाजों से पूरी तरह से दबाव हट गया। इसके बावजूद हमारे के लिए इस मैच में कई सकारात्मक पहलू रहे। ’’



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.