यूएसआईएनपीएसी ने भारतीय इंजीनियर की हत्या की निंदा की

Samachar Jagat | Tuesday, 28 Feb 2017 06:51:47 AM
Yuesaianpisi condemned the killing of the Indian engineer

न्यूयॉर्क। अमेरिका..भारत द्विपक्षीय संगठन ने कंसास में एक भारतीय इंजीनियर की ‘जघन्य एवं ‘निर्मम’ हत्या की निंदा की तथा इस घटना और इसी तरह के अन्य अपराधों की त्वरित जांच की मांग की। 

‘अमेरिका-भारत राजनीतिक कार्रवाई समिति’ यूएसआईएनपीएसी ने कहा कि यह ‘घृणा अपराध’ की घटना लगती है जो ‘जघन्य’ और ‘निर्मम’ है तथा यूएसआईएनपीएसी पीडि़त परिवारों के साथ खड़ा है।

कांग्रेस की सदस्य प्रमिला जयपाल ने कहा, ‘‘पीडि़तों और परिवारों के साथ मेरी संवेदना है। हिंसा की इस तरह की संवेदनहीन घटना का हमारे देश में कोई स्थान नहीं है। मुझे इस त्रासदी से बहुत झटका लगा है।’’

गोलीबारी की इस घटना में 32 साल के भारतीय इंजीनियर श्रीनिवास कुचिबोथला की मौत हो गई थी। -(एजेंसी)



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.