संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने ‘आशा’ जताई, जलवायु मामले की महत्ता को समझेंगे ट्रम्प

Samachar Jagat | Wednesday, 16 Nov 2016 02:32:50 AM
UN chief voices 'hope' Trump will understand climate urgency

माराकेश। संयुक्त राष्ट्र प्रमुख बान की-मून ने आज आशा जताई है कि डोनाल्ड ट्रम्प जलवायु के मुद्दे पर अपना रुख बदलेंगे। दरअसल दुनिया भर के नेता जलवायु संरक्षण हेतु योजना बनाने के लिए मोरक्को में जमा हो रहे हैं।

अमेरिका के अगले राष्ट्रपति के रूप में चुने जाने के बाद जलवायु परिवर्तन को ‘‘अफवाह’’ बताने वाले ट्रम्प ने वैश्विक समझौते को रद्द करने की धमकी दी है। बान ने कहा, ‘‘मुझे विश्वास है कि वह अच्छा और बुद्धिमततापूण फैसला लेंगे।’’

संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने कहा कि उन्होंंने ट्रम्प से बात की है और वह ‘‘आशावादी’’ हैं कि उद्योगपति ‘‘जलवायु परिवर्तन के मुद्दे को सुनेंगे और उसकी गंभीरता तथा तत्कालिकता को समझेंगे।’’

संयुक्त राष्ट्र की ओर से जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर आयोजित ‘‘उच्चस्तरीय बैठक’’ से पहले बान माराकेश में संवाददाताओं को संबोधित कर रहे थे।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.