इटली में तूफान में मरने वाले दो लोगों में भारतीय भी शामिल

Samachar Jagat | Monday, 07 Nov 2016 10:50:54 PM
Two people who died in a storm in Italy, including India

रोम। भीषण तूफान के चलते इटली की राजधानी के बाह्य क्षेत्र में मरने वाले दो लोगों में एक भारतीय भी शामिल है । तूफान के चलते पेड़ उखड़ गए, इमारतों को नुकसान पहुंचा तथा शहर के उत्तर में बाढ़ आ गई । तूफान से हुई घटनाओं में कई लोग घायल भी हुए हैं ।
स्थानीय मीडिया में आज आई खबरों में कहा गया कि कल रोम के पश्चिम में तटीय शहर लाडिसपोली में एक चर्च का अग्रभाग गिरने और उसकी चपेट में आने से 47 वर्षीय सुरेंद्र सिंह की मौत हो गई ।
दूसरी घटना में तूफान से सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्रों में से एक सेसानो शहर में एक पेड़ गिरने से सेना के 74 वर्षीय सेवानिवृत्त एक कर्नल की मौत हो गई ।
लाडिसपोली के मेयर क्रेसींजो पल्लिओत्ता ने कहा कि तटीय शहर में 10 लोग घायल हो गए । इनमें तीन लोगों की हाल गंभीर है । करीब 100 इमारतों को भारी नुकसान पहुंचा है ।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.