अमेरिका में विदेशी नागरिकों की तस्करी करने के मामले में दो भारतीयों को जेल

Samachar Jagat | Wednesday, 22 Mar 2017 09:38:08 AM
Two Indians in jail for smuggling foreign nationals in US

वाशिंगटन। संघीय अदालत ने विदेशी नागरिकों की अमेरिका में तस्करी करने के मामले में दो भारतीयों को 17 माह की सजा सुनाई है। न्याय मंत्रालय ने यह जानकारी दी। अमेरिका के कार्यवाहक अटॉर्नी विलियम ई फिट्जपैट्रिक ने कहा कि निलेश कुमार पटेल 42 और हर्षद मेहता 67 को वाणिज्यिक कार्यों में इस्तेमाल किए जाने वाले विमानों के जरिए विदेशी नागरिकों को गैर कानूनी तरीके से अमेरिका में पहुंचाने की साजिश में उनकी भूमिकाओं के लिए सजा सुनाई गई है।

जनवरी में उन्होंने अपना गुनाह कुबूल कर लिया था। जज मार्टिनी ने कल नेवार्क संघीय अदालत में यह फैसला सुनाया।मामले में दायर किये दस्तावेजों के अनुसार पटेल और मेहता ने अदालत के समक्ष जून 2013 से अक्टूबर 2015 के बीच पैसा कमाने के लिये भारतीय नागरिकों को गैरकानूनी तरीके से अमेरिका में दाखिल कराने और निवास करवाने के लिए साजिश रचने की बात स्वीकार कर ली थी। दोनों को रिहा करने के बाद भी उनपर तीन साल तक नजर रखी जाएगी।



 
loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.