तुर्की, यूरोपीय संघ के बीच प्रवासी संबंधी समझौता नहीं होगा स्थगित: जर्मनी

Samachar Jagat | Friday, 17 Mar 2017 11:41:31 PM
Turkey, European Union will not adjourn agreement on immigration: Germany

बर्लिन। जर्मनी ने तुर्की और यूरोपीय संघ के बीच गैरकानूनी प्रवासियों को बसाने को लेकर गत वर्ष हुए समझौते के स्थगित होने संबंधी रिपोर्ट को खारिज किया है। जर्मनी की सरकार के प्रवक्ता ने इस बात की जानकारी दी। 

गौरतलब है कि तुर्की के विदेश मंत्री मेवलुत कावूसोगलु ने बुधवार को एक साक्षात्कार में गैरकानूनी प्रवासियों को लेकर यूरोपीय संघ के साथ किए गए एक समझौते को रद्द करने के संकेत दिए थे। 

इसके अलावा कावूसोगलु ने शरणार्थियों को लेकर यूरोपीय संघ के साथ किए गए छह करोड़ अमेरिकी डॉलर के समझौते की समीक्षा करने के भी संकेत दिए थे। जर्मनी के प्रवक्ता ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में यूनान में पहुंच रहे शरणार्थियों की संख्या में कमी आई है। -(एजेंसी)



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.