ट्रंप ने लोगों से मुस्लिमों, लातिनों का उत्पीडऩ रोकने को कहा

Samachar Jagat | Monday, 14 Nov 2016 12:12:54 PM
Trump to the people, Muslims, Latinon the oppression asked to stop

वाशिंगटन। राष्ट्रपति चुनाव में अपनी जीत के बाद मुस्लिमों, अफ्रीकी अमेरिकियों और लातिनों के उत्पीडऩ की खबरों से दुखी डोनाल्ड ट्रंप ने पहली बार सार्वजनिक रूप से लोगों से ‘इसे रोकने’ के लिए कहा। सीबीएस के ‘60 मिनट’ में कल ट्रंप ने कहा, ‘मैं यह सुनकर बहुत दुखी हूं और मैं इसे रोकने के लिए कहता हूं। इसे रोकें।’

ट्रंप बोले-राष्ट्रपति के तौर पर लूंगा केवल 1 डॉलर वेतन

वह हाल के दिनों में मुस्लिमों, हिस्पैनिक अमेरिकियों, अश्वेत लोगों, अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रहे कथित घृणा अपराधों को लेकर पूछे गये एक सवाल पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे। ट्रंप से पूछा गया, ‘‘क्या आप उन लोगों से कुछ कहना चाहते हैं?’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं कहना चाहता हूं कि ऐसा ना करें। यह भयानक है। मैं इस देश को एकजुट करने जा रहा हूं।’’ राष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित हुये ट्रंप ने कहा कि समाज के कुछ वर्ग उन्हें लेकर डरे हुये हैं और इसका कारण यह है कि ये लोग उन्हें ठीक से नहीं जानते हैं। ट्रंप ने उन लोगों से कहा कि वे डरें नहीं। उनसे पूछा गया, ‘‘लोगों के प्रदर्शन को लेकर आपको क्या लगता है।’’

17 साल का होने से पहले तक समलैंगिकता के बारे में पता भी नहीं था: टॉम फोर्ड

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि कुछ मामलों में, प्रदर्शनकारी पेशेवर होते हैं।’’ ट्रंप ने कहा, ‘‘अगर हिलेरी जीतीं होतीं और मेरे लोग बाहर प्रदर्शन करते तो हर कोई कहता, ‘ओह, यह खराब चीज है।’ यह बहुत अलग दृष्टिकोण होता। आप जानते हैं कि यहां दोहरा मानक है।’’                  -एजेंसी

 

Read More:

ब्रेकअप के बाद कुछ ऐसे संभाले खुद को.....

फैशन की दुनिया में कहर बरसा रही है ये 'वजाइना ड्रेस'

मनपसंद वर चुनने के लिए स्वयंवर तो अपने सुना होगा लेकिन यहाँ है कुछ अलग ही परम्परा 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.