बैनन ने बताया था मोदी की जीत को वैश्विक विद्रोह का हिस्सा

Samachar Jagat | Thursday, 17 Nov 2016 03:58:05 AM
Trump's New Chief Strategist Once Described Modi's Election as Part Of 'Global Revolt'

वाशिंगटन। अमेरिका के निर्र्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा नामित मुख्य रणनीतिकार स्टीव बैनन ने 2014 में नरेंद्र मोदी के भारत का प्रधानमंत्री निर्वाचित होने को मौजूदा तंत्र के खिलाफ एक ‘‘वैश्विक विद्रोह’’ का हिस्सा बताया था।

बैनन ने 2014 में वीडियो चैट सेवा ‘स्काइप’ के जरिए वेटिकन सिटी के दर्शकों से कहा था, ‘‘मुझे लगता है कि आप लातिन अमेरिका में ऐसा देखेंगे, मुझे लगता है कि एशिया में भी देखेंगे, मुझे लगता है कि आप भारत में पहले ही यह देख चुके हैं।’’

समाचार साइट ‘बजफीड’ द्वारा जारी बातचीत की प्रतिलिपि के अनुसार, उन्होंने कहा, ‘‘मोदी की शानदार जीत रीगन पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन के सिद्धांतों पर आधारित है, इसलिए मुझे लगता है कि यह एक वैश्विक विद्रोह है और हम बेहद खुशकिस्मत एवं गौरवान्वित हैं कि हम वह न्यूज साइट हैं जो पूरी दुनिया में यह खबर दे रहे हैं।’’



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.