ट्रंप ने रक्षा खर्च में 54 अरब डॉलर की बढ़ोतरी का प्रस्ताव रखा

Samachar Jagat | Tuesday, 28 Feb 2017 04:35:17 AM
Trump has proposed to increase by $ 54 billion in defense spending

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पहले बजट प्रस्ताव में रक्षा खर्च में 54 अरब डॉलर की बढ़ोतरी करने की बात की है तथा विदेशी मदद और दूसरे गैर सैन्य खर्च में कटौती की बात की है।

एक अधिकारी ने कहा कि राष्ट्रपति ने इस बजट प्रस्ताव को ‘सार्वजनिक सुरक्षा और राष्ट्रीय सुरक्षा’ बजट करार दिया है जिसमें राष्ट्रीय रक्षा खर्च में करीब 10 फीसदी के इजाफे की बात शामिल है। अमेरिका का रक्षा खर्च पहले से ही दुनिया में सर्वाधिक है।

अधिकारी ने कहा कि इस प्रस्ताव में गैर-रक्षा खर्च में 54 अरब डॉलर की कमी की बात भी की गई है। उसने कहा, ‘‘अधिकतर संंघीय एजेंसियों को भी बजट में कमी का सामना करना होगा।’’ -(एजेंसी)



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.