ट्रंप ने ग्वांतानामो से कैदियों को रिहा करने पर ओबामा प्रशासन की आलोचना की

Samachar Jagat | Friday, 10 Mar 2017 05:47:31 AM
Trump criticized the Obama administration for releasing prisoners from Guantanamo

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ग्वांतानामो बे से कैदियों को रिहा करने के लिए ओबामा प्रशासन की आलोचना की और इसे ‘‘भयानक फैसला’’ बताया। ट्रंप ने मंगलवार को एक ट्वीट कर कहा, ‘‘ओबामा प्रशासन द्वारा ग्वांतानामो से रिहा किये गये 122 शातिर कैदी अब फिर से मैदान में लौट आये हैं। एक और भयानक फैसला।’’

व्हाइट हाउस प्रेस सचिव सीन स्पाइसर ने कल कहा, ‘‘यह राष्ट्रपति काफी स्पष्ट रूप से ग्वांतानामो में कैद लोगों से हमारे देश को होने वाले खतरे की प्रकृति और रिहाई के बाद उनके फिर से अपराध में शामिल होने की दर को समझते हैं जिन्हें हमनें रिहा किया। वह इस चिंता को साझा करते हैं।’’
कैदियों को रिहा करने के बुश प्रशासन के फैसले का बचाव करते हुये उन्होंने कहा, ‘‘उस समय कई मामलों में अदालत के आदेश के तहत ऐसा किया गया। ओबामा प्रशासन ने असल में लोगों को छोडऩे को प्राथमिकता बना ली और वह सक्रिय रूप से जेल को बंद करना और ज्यादा से ज्यादा लोगों को रिहा करना चाहता था।’’

पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ग्वांतानामो बे को बंद करना चाहते थे। उनका मानना था कि इस जेल से अमेरिका असुरक्षित है लेकिन वह कांग्रेस के विरोध के कारण ऐसा नहीं कर पाये।ग्वांतानामो बे बंदी गृह क्यूबा में ग्वांतानामो बे नौसैन्य अड्डे में स्थित है। पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश के प्रशासन ने 2001 के 911 हमले के जवाब में ‘आतंक पर युद्ध’ के दौरान 2002 में इस जेल की स्थापना की थी।

अमेरिका ने उन रिपोर्टों को भी खारिज कर दिया कि ग्वांतानामो बे जेल का इस्तेमाल शरणार्थियों को कैदी बनाने में किया जा रहा है। -(एजेंसी)



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.