लेबर सांसद की हत्या के मामले में अतिदक्षिणपंथी को उम्रकैद की सजा

Samachar Jagat | Thursday, 24 Nov 2016 03:07:07 AM
'Terrorist' Thomas Mair jailed for life for Jo Cox murder

लंदन| ब्रिटेन में लेबर पार्टी की सांसद जो कोक्स की ‘सुनियोजित और पहले से इरादा रखते हुए’ की गई हत्या के मामले में एक नाजी समर्थक और अति-दक्षिणपंथी अतिवादी को उम्रकैद की सजा सुनाई है।

थॉमस मेयर ने ब्रेग्जिट पर जनमत संग्रह के अभियान के दौरान जो गोली मारी थी और चाकू से वार किया था। मेयर श्वेत नाजीवाद में विश्वास रखने वाला व्यक्ति है और उसके घर पर नाजीवाद से जुड़ी सामाग्री थी मिली थी।

ज्यूरी ने मेयर को 41 सवाल की जो की हत्या का दोषी करार दिया। जो की हत्या बीते 23 जून को वेस्ट यॉर्कशायर के बाहरी इलाके में की गई थी।

सजा सुनाए जाने के समय 53 साल के मेयर के चेहरे पर कोई शिकन नहीं थी। एक घंटे की जिरह के बाद उसको सजा सुनाई गई।

न्यायाधीश जस्टिस विलकी ने कहा, ‘‘इंटरनेट सर्च से यह साफ तौर पर दिखता है कि तुम्हारा इरादा देश से प्रेम करने वाला नहीं है। तुम्हारी सोच नाजी की प्रशंसा वाली और लोकतंत्र विरोधी श्वेत अतिवाद से प्रभावित है।’’



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.