ट्रम्प ने प्रीबस और बैनन को व्हाइट हाउस के प्रमुख पदों पर नियुक्त किया

Samachar Jagat | Tuesday, 15 Nov 2016 04:03:09 AM
Stephen Bannon and Reince Priebus to lead Trump's White House

वॉशिंगटन। अमेरिका के नवनिर्र्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने रिपब्लिकन नेशनल कमिटी के प्रमुख रींस प्रीबस को अपना चीफ ऑफ स्टाफ और अपने चुनाव अभियान के सीईओ स्टीफन बैनन को मुख्य रणनीतिकार नियुक्त किया। इस असामान्य फैसले से व्हाइट हाउस में सत्ता के दो केंद्र बन सकते हैं।

ट्रम्प 20 जनवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति के पद की शपथ लेंगे और देश के 45वें राष्ट्रपति बन जाएंगे। उनकी इस घोषणा से व्हाइट हाउस में नई व्यवस्था के निर्माण की नींव पड़ जाएगी।

उल्लेखनीय है कि इन दोनों पदों पर नियुक्ति के लिए सीनेट की मंजूरी जरूरी नहीं है। ये नियुक्तियां 70 वर्षीय ट्रम्प के राष्ट्रपति बनते ही प्रभाव में आ जाएंगी।

ट्रम्प ट्रांजिशन टीम ने अपने एक बयान में कहा कि दोनों स्टीव और रींस ‘‘समान भागीदार’’ होंगे। अमेरिका मीडिया ने बयान का हवाला देते हुए कहा कि इससे व्हाइट हाउस में सत्ता के दो केंद्र बन सकते हैं।

ट्रम्प ने कहा, ‘‘मैं अपने बेहद सफल दल के साथ देश का नेतृत्व करने को लेकर बहुत रोमांचित हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘स्टीव और रींस बहुत योग्य नेतृत्वकर्ता हैं। दोनों ने हमारे चुनाव अभियान में एक साथ काम किया है और हमें ऐतिहासिक जीत दिलाई है। अब मेरे व्हाइट हाउस के दल में ये दोनों लोग हैं और हम फिर से अमेरिका को महान बनाने के लिए काम करेंगे।’’

ट्रांजिशन टीम ने कहा कि स्टीव और रींस संघीय सरकार को नया रूप देने में समान भागीदार के तौर पर काम करते हुए अभियान के दौरान बनाए गए प्रभावशाली नेतृत्व दल को जारी रखेंगे तथा उसे और कुशल, प्रभावशाली एवं लाभकारी बनाएंगे।

बयान में कहा गया कि दोनों शपथ ग्रहण के दिन तक बदलाव की प्रक्रिया में नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति माइक पेंस के साथ भी सहयोग करेंगे।

स्टीव ने कहा, ‘‘रींस के साथ काम करने का मौका दिए जाने और ट्रम्प प्रशासन के एजेंडे को आगे बढ़ाने का नेतृत्व करने के लिए मैं निर्वाचित राष्ट्रपति ट्रम्प का धन्यवाद देना चाहता हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘चुनाव अभियान के तहत हमने बहुत सफल भागीदारी की, जिसके कारण हमारी जीत हुई। ट्रम्प के लक्ष्यों को पूरा करने के लिए हम फिर से उसी तरह की भागीदारी और सहयोग के साथ काम करते रहेंगे।’’

रींस ने कहा, ‘‘राष्ट्रपति का व्हाइट हाउस चीफ ऑफ स्टाफ बनकर काम करना वास्तव में बहुत सम्मान की बात है। मैं यह मौका दिए जाने के लिए निर्वाचित राष्ट्रपति का आभार जताना चाहता हूं। हम देश में ऐसी अर्थव्यवस्था बनाएंगे जो प्रत्येक व्यक्ति के लिए काम करेेगी। हम अपनी सीमाओं को सुरक्षित करेंगे,
‘ओबामाकेयर’ को समाप्त कर देंगे या बदल देंगे और चरमपंथी इस्लामी आतंकवादी को समाप्त करेंगे। वह ट्रम्प सभी अमेरिकी नागरिकों के लिए अच्छे राष्ट्रपति साबित होंगे।’’



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.