द. कोरिया, जापान करेंगे सैन्य खुफिया समझौतों को साझा

Samachar Jagat | Wednesday, 23 Nov 2016 10:11:00 AM
south Korea Japan military intelligence will share agreements

सिओल। दक्षिण कोरिया और जापान ने उत्तर कोरिया के मिसाइल एवं परमाणु कार्यक्रम के संबंध में गोपनीय जानकारी साझा करने को लिए एक सैन्य खुफिया समझौते पर बुधवार को हस्ताक्षर किए। दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि सरकार ने कुछ राजनीतिक दलों और जनता के विरोध के बावजूद इस समझौते पर हस्ताक्षर किए।

गौरतलब है कि कोरिया 1910 से द्वितीय विश्व युद्ध के अंज तक जापान का उपनिवेश रहा है। जिसको लेकर दक्षिण कोरिया के लोगों में आज भी कड़वाहट मौजूद है। जानकारी साझा करने को लेकर 2012 में ही दोनों देशों के बीच सैन्य खुफिया समझौते पर हस्ताक्षर होने थे लेकिन घरेलू विरोध के कारण दक्षिण कोरिया ने इस समझौते को टाल दिया था।

दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय के अनुसार रक्षा मंत्री हान मिन-कू और दक्षिण कोरिया में जापानी राजदूत यासूमासा नागामाइन ने सिओल में इस समझौते पर हस्ताक्षर किए।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.