उत्तर कोरिया के विरूद्ध प्रतिबंध लगाएंगे दक्षिण कोरिया और जापान 

Samachar Jagat | Friday, 02 Dec 2016 08:44:34 PM
South Korea and Japan will ban against the North Korea

टोक्यो- दक्षिण कोरिया तथा जापान ने शुक्रवार को कहा कि वह सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव के बाद उत्तर कोरिया के मिसाइल तथा परमाणु परीक्षण को लेकर उसके विरूद्ध नए प्रतिबंध लगाएंगे.

उत्तर कोरिया ने सितम्बर के अपने पाँचवे परमाणु परीक्षण को लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्बारा लगाए गए निर्यात प्रतिबंध को मानने से इंकार कर दिया है और कहा है कि यह उसकी सम्प्रभुता के विरूद्ध अमेरिका, दक्षिण कोरिया तथा जापान का षडयंत्र है.

दक्षिण कोरिया तथा जापान ने उत्तर कोरिया के विरूद्ध पहले से एकतरफा प्रतिबंध लगा रखा है और अब उसने इसका विस्तार का उसके अधिकारियों के विरूद्ध भी प्रतिबंध लगा दिया है. जिसमें उसके नेता किम जोंग और उन के निकटस्थ अधिकारी भी शामिल है. जापान अपनी अलग से प्रतिबंध सूची तैयार करेगा जिसमें उसके सभी बन्दरगाहों के जहाज शामिल होंगे. 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.