कश्मीर मुद्दे का सिर्फ द्विपक्षीय बातचीत से ही समाधान

Samachar Jagat | Saturday, 11 Mar 2017 10:59:11 AM
Solution from the Kashmir issue only by bilateral talks

नई दिल्ली। भारत ने कश्मीर मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के हस्तक्षेप के संकेतों को खारिज करते हुए केवल द्विपक्षीय समाधान की बात को दोहराया है। सूत्रों के अनुसार एंटोनियो के दोनों देशों के शीर्ष अधिकारियों के साथ बातचीत के संकेतों पर भारत ने स्पष्ट कहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय बातचीत का हमारा रुख बदला नहीं है।

एंटोनियो के प्रवक्ता फरहान हक ने पत्रकारों से बातचीत में कहा है कि ‘कश्मीर मुद्दे पर हम दोनों देशों के अधिकारियों से बातचीत करने पर विचार कर रहे हैं, जिससे कोई समाधान निकल सके।’

इसके अलावा मेरे पास इस मुद्दे को लेकर और कुछ कहने को नया नहीं है। एक सवाल के जवाब में हक ने कहा कि लंबे समय के समाधान को देखते हुए कई सारे जटिल मुद्दों को भी देखना पड़ता है। एंटोनियो निश्चित ही देखेंगे कि जमीनी स्थिति को सुधारने के लिए क्या-क्या किया जा सकता है।
 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.