यूरोप और दक्षिण अफ्रीका में सात भारतीय दूतावासों की वेबसाइट हैक

Samachar Jagat | Monday, 07 Nov 2016 10:54:18 PM
Seven Indian embassies in Europe and South Africa's website hacked

लंदन...नयी दिल्ली। यूरोप और दक्षिण अफ्रीका में सात भारतीय दूतावासों की वेबसाइट आज हैक कर ली गईं । विदेश मंत्रालय ने कहा कि वह ‘‘समस्या’’ से अवगत है और इसे ठीक करने की कोशिश कर रहा है ।
रोमानिया इन सात देशों में से एक है जहां भारतीय मिशन की वेबसाइट हैक हो गईं ।
यद्यपि तत्काल उन अन्य देशों का नाम पता नहीं चल पाया है जहां भारतीय मिशन की वेबसाइट हैक की गई हैं, लेकिन यूरोप और अफ्रीका स्थित दूतावासों को निशाना बनाया गया ।
घटना के बारे में पूछे जाने पर नयी दिल्ली में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा, ‘‘हम समस्या से अवगत हैं और इसे ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं ।’’



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.