भारत को रवांडा से सीखने को बहुत कुछ है : अधिकारी

Samachar Jagat | Tuesday, 21 Feb 2017 09:12:18 PM
Rwanda has a lot to learn from India: official

किगाली। भारत को स्वच्छता एवं स्मार्ट सिटी जैसे शासन के मॉडल पर रवांडा से बहुत कुछ सीखने को है और द्विपक्षीय रणनीतिक संबंध में और आयाम जोडऩे के प्रयास किये जा रहे हैं।

विदेश मंत्रालय में आर्थिक संबंध सचिव अमर सिन्हा ने कहा, ‘‘उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी की रवांडा की यात्रा बहुत उपयोगी रही और द्विपक्षीय बातचीत के दौरान दोनों पक्षों ने हमारे रणनीतिक संबंध में और आयाम जोडऩे के प्रयास किये। हमारा मानना है कि यह शासन का एक अच्छा माडल है और उपराष्ट्रपति ने कहा कि उन्होंने एक बेहतर राजधानी शहर नहीं देखा। अब हम कई अन्य क्षेत्रों में अपने संबंध बढ़ाना चाहते हैं।’’

सिन्हा ने कहा, ‘‘इनमें से एक स्वच्छ भारत और उसके बाद स्मार्ट सिटी है, हमारी दो महत्पपूर्ण पहल हैं। हम इन क्षेत्रों में रवांडा के साथ जुडक़र और काम करना चाहते हैं। वास्तव में हम हमारे कुछ राज्यों जैसे आंध्र प्रदेश से प्रतिनिधिमंडल भेजना चाहेंगे जो एक नयी राजधानी का निर्माण कर रहा है।’’

उन्होंने यह बात संवाददाताओं से बातचीत में कही। अंसारी ने रवांडा की अपनी यात्रा समाप्त की। दो देशों की अपनी यात्रा के पहले दौर में अंसारी रवांडा पहुंचे थे।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.