रूस शुक्रवार तक अलेप्पो में हवाई हमला बंद रखेगा

Samachar Jagat | Wednesday, 02 Nov 2016 02:59:54 PM
Russia will stop air raid Friday in Aleppo

मास्को। रूस के रक्षा मंत्रालय ने आज कहा कि वह सीरिया के अलेप्पो शहर के भीतर हवाई हमला बंद रखने की अवधि शुक्रवार तक बढ़ा रहा है ताकि विद्रोहियों को शहर से निकलने का और अधिक समय मिल सके ।

हिलेरी ने मुझे बेहतर राष्ट्रपति बनाया और श्रेय भी नहीं चाहा : ओबामा

रूस तथा सीरिया का कहना है कि वह अलेप्पो में 18 अक्टूबर से ही हवाई हमला बंद किये हुये हैं । पश्चिमी देशों की सरकारों ने आरोप लगाया था कि अलेप्पो के हवाई हमलों में बड़ी संख्या में नागरिक मारे जा रहे हैं । रूस ने इन आरोपों का खंडन किया था ।

वियतनाम कराआेके बार अग्निकांड में 13 की मौत

क्रेमलिन के एक प्रवक्ता ने कल कहा कि अलेप्पो पर हवाई हमला बंद रखने की अवधि चार नवम्बर को शाम सात बजे तक बढ़ायी जा रही है ताकि विद्रोहियों को शहर से निकलने का और समय मिल सके ।             -एजेंसी

 

मनपसंद वर चुनने के लिए स्वयंवर तो अपने सुना होगा लेकिन यहाँ है कुछ अलग ही परम्परा 
चीन के बाद भारत में सबसे ज्यादा किशोर करते हैं धूम्रपान
अगर आपका लिवर फैटी है तो जरूर खाएं ये चीजें



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.