सीरिया मुद्दे पर संरा मतदान से शांति वार्ता पर पड़ेगा असर: रूस

Samachar Jagat | Thursday, 09 Mar 2017 12:14:16 AM
Russia will face peace talks on vote on Syria issue: Russia

जेनेवा। रूस के उप-विदेश मंत्री गेन्नाडी गतिलोव ने कहा कि सीरिया सरकार पर कथित तौर पर रासायनिक हथियार इस्तेमाल करने को लेकर पश्चिमी देशों द्वारा लाये गये प्रतिबंध के प्रस्ताव को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा आगे बढ़ाये जाने से शांति वार्ता पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

गतिलोव ने संवाददाताओं से कहा, यह एक आत्मघाती कदम है। इससे माहौल नकारात्मक हो जायेगा, इसलिए नहीं कि हम इस पर वीटो करेंगे बल्कि इसलिए कि इस प्रस्ताव को आगे बढ़ाया गया।

सुरक्षा परिषद फ्रांस, ब्रिटेन और अमेरिका द्वारा सीरिया सरकार को हेलिकॉप्टर की आपूर्ति करने पर प्रतिबंध लगाने और सीरियाई सेना के कमांडरों को काली सूची में डाले जाने पर लाये गये प्रस्ताव पर  मतदान करेगा। -(एजेंसी)



 
loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.