नई दिल्ली। रूस की राजधानी मॉस्को में एक शख्स सिटी बैंक में घुस गया और और उसने चार लोगों को बंधक बनाया हुआ है। फिलहाल बैंक में घुसे शख्स के किसी चरमपंथी संगठन से जुडे होने की पुष्टि नहीं हुई है। मीडिया की खबरों के अनुसार पुलिस इस शख्स से बात करने का प्रयास कर रही है।
कनाडा में महिला पुलिस अधिकारियों को हिजाब पहनने की अनुमति
रूस की एक न्यूज एजेंसी के अनुसार व्यक्ति ने बोलशाया निकिट्सकाया स्ट्रीट पर स्थित सिटी बैंक में तीन बैंक स्टॉफ और एक ग्राहक को बंधक बना लिया है। आदमी ने अभी कोई मांग नहीं रखी है लेकिन वो बार-बार विस्फोट से खुद को उड़ाने की धमकी दे रहा है। बता दें कि इस शख्स ने पहले कई लोगों को बंधक बनाया था लेकिन तीन महिलाओं को छोड़ दिया। पुलिस ने बंधक बनाने वाले शख्स की पहचान कर ली है।
यूनिवर्सिटी में पढ़ने जाने वाली अपने परिवार की पहली लड़की थी लेकिन, ऐसा क्या हुआ के हार्ट अटैक से हो गई छात्रा की मौत
खबरों के अनुसार पुलिस ने बैक को चारो तरफ से अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस अधिकारी मौके पर हैं और खुद मॉस्को पुलिस कमिश्नर एनाटोली याकुनिन भी बंधकों को छुड़वाने की कोशिश में जुटे हुए हैं।