ब्रिटेन आने वाले 6 मुस्लिम देशों के यात्रियों पर प्लेन में लैपटॉप और आईपैड लाने पर लगी रोक

Samachar Jagat | Wednesday, 22 Mar 2017 01:09:01 PM
Restriction to bring laptop and iPad on passengers of six Muslim countries to UK

लंदन। ब्रिटेन ने 6 मुस्लिम देशों के यात्रियों के लिए नया नियम बनाया है। नए नियम के मुताबिक इन 6 मुस्लिम देशों से ब्रिटेन आने वाले यात्रियों को प्लेन में लैपटॉप, आईपैड और कैमरा जैसी डिजिटल डिवाइस रखने की मनाही होगी। 

खास बात यह है कि ब्रिटेन ने अमेरिका के उलट बड़ा स्मार्टफोन ले जाने पर भी पाबंदी लगाई है। बता दें कि बीते दिन ही अमेरिका के प्रेसीडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने भी अमेरिका आने वाले 8 मुस्लिम देशों के लोगों के प्लेन में लैपटॉप व आईपैड रखने पर रोक लगा दी थी।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह बैन ज्यादा बड़े साइज के स्मार्टफोन पर भी लागू होगा। यात्री प्लेन में स्मार्टफोन भी कैरी नहीं कर सकेंगे। ब्रिटिश अफसरों के मुताबिक यह बैन 6 मुस्लिम देशों तुर्की, लेबनान, जॉर्डन, इजिप्ट ट्यूनीशिया और सऊदी अरब से ब्रिटेन आने वालों पर रहेगा।

इन मुस्लिम देशों से ब्रिटेन के लिए करीब 14 एयरलाइंस फ्लाइट का संचालन करती हैं। इस बैन से इन पर असर पड़ने की संभावना है। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.