रीडिफ ने अमेरिका में ‘इंडिया एब्रोड’ अखबार बेचा

Samachar Jagat | Tuesday, 06 Dec 2016 09:17:14 PM
Rediff sells community newspaper 'India Abroad' in US

वाशिंगटन। अमेरिका के सबसे पुराने अखबारों में से एक व भारतीय समुदाय का सबसे प्रतिष्ठि अखबार ‘इंडिया एब्रोड’ बिक गया है। रीडिफ डॉट कॉम ने इस अखबार को अमेरिका की एक क्लाउड कंप्यूटिंग कंपनी को बेचा है जिसका स्वामित्व भारतीय के पास है।

रीडिफ ने सोमवार को अपने विदाई संपादकीय में लिखा कि वह मशाल ‘8के माइल्स मीडिया’ को सौंप रही है।

इस अखबार की स्थापना पत्रकार गोपाल राजू ने 1970 में न्यूयॉर्क में की थी। वर्ष 2001 में इसे रीडिफ डॉट कॉम ने एक करोड़ डॉलर में खरीदा।

हालांकि प्रसार संख्या व विज्ञापन आय में भारी कमी के मद्देनजर रीडिफ ने इस अखबार को 8के माइल्स मीडिया को बेचने का फैसला किया है। 8के माइल्स के सीईओ भारतीय अमेरिकी सुरेश वेंकटचारी हैं।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.