पाकिस्तान ने बढ़ते भारत-अमेरिका संबंधों को लेकर ‘गंभीर चिंता’ जताई

Samachar Jagat | Wednesday, 29 Mar 2017 05:00:01 AM
Pakistan voices 'serious concerns' over growing Indo-US partnership

इस्लामाबाद। भारत और अमेरिका के बीच बढ़ते रणनीतिक संबंध को लेकर ‘गंभीर चिंता’ प्रकट करते हुए पाकिस्तान ने कहा है कि दोनों देशों के बीच ‘साजो-सामान के आदान-प्रदान के समझौते’ ने ‘एशिया की सदी’ के दृष्टिकोण को गंभीर खतरे में डाल दिया है।

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार लेफ्टिनेंट जनरल सेवानिवृत्त नासिर खान जांजुआ ने कहा, ‘‘क्षेत्र में अंतर-देशीय तनाव और भारत जैसे देशों के समुद्री नौसेनाओं में बड़े पैमाने पर निवेश ने महासागरों को संवेदनशील सुरक्षा दायरे के तौर पर मुख्य केंद्रबिंदु में ला दिया है।’’

राष्ट्रीय समुद्री सम्मेलन में सोमवार को जांजुआ ने समुद्री सुरक्षा के महत्व पर जोर दिया और कहा कि ‘एशिया की सदी’ का नजरिया दबाव में आ गया है क्योंकि क्षेत्र में सुरक्षा ढांचा और सामरिक स्थिरता दबाव में आ गई है।’

उन्होंने भारत और अमेरिका के बीच के साजो-सामान के आदान-प्रदान का समझौते का हवाला दिया।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.