पाक ने भारतीय बंकर उडाने का वीडियो किया जारी, भारत ने नकारा

Samachar Jagat | Sunday, 04 Jun 2017 11:00:13 AM
Pakistan releases video of Indian five bunker demolished India rejects

नई दिल्ली। पाकिस्तानी सेना ने एक वीडियों जारी कर दावा किया है की उसने भारतीय सेना के पांच बंकर उडा दिए है, जिसमें सेना के 5 जवान भी मारे गए है, वहीं भारतीय सेना ने इस वीडियों को फर्जी करार दिए है और ऐसी किसी भी कार्रवाई से इंकार किया है। 

बता दें कि पाकिस्तानी सेना के जनसंपर्क अधिकारी मेजर जनरल आसिफ गफूर ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस हमले का वीडियो जारी किया है। मेजर जनरल ने कहा कि एलओसी के टट्टा पानी इलाके में भारतीय गोलीबारी के जवाब में पाकिस्तानी सेना ने भारतीय चौकियों को तबाह कर दिया है। जिसमें भारतीय सेना के 5 जवान मारे गए हैं और कई घायल हुए हैं।

वहीं भारतीय सेना ने इस वीडियो को पूरी तरह से खारिज कर दिया है। भारतीय सेना का तर्क है कि इस वीडियो में कहीं भी गोलीबारी होती नहीं दिखाई दे रही है। ऐसा लगता है कि यह वीडियो फर्जी बनाया गया है।

गौरतलब है की इससे पहले भारत ने पाकिस्तानी सेना के बंकर ध्वस्त किए थे और उसमे उसके कई सैनिक मारे गए थे, इस कार्रवाई का भारतीय सेना ने वीडियों भी जारी किया था, जिसमें बाकायदा बंकर ध्वस्त होते दिखाए गए थे। जिसके बाद से पाकिस्तान भी इस तरह के 2 वीडियो जारी कर चुका है।
 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.