शरीफ-जिंदल मुलाकात के विरोध में पाकिस्तानी कलाकार ने सरकारी मदद से इनकार किया

Samachar Jagat | Saturday, 29 Apr 2017 01:04:01 AM
Pak artist refuses govt assistance over Jindal-Sharif meeting

कराची। पाकिस्तान की एक जानीमानी टेलीविजन और रंगमंच कलाकार ने प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और भारतीय इस्पात कारोबारी सज्जन जिंदल की मुलाकात के विरोध में अपने उपचार के लिए पांच लाख रुपए की सरकारी मदद लेने से इनकार कर दिया है।

कई यादगार नाटकों में अभिनय कर चुकीं नायला जाफरी को राष्ट्रपति ममनून हुसैन के कलाकार कल्याण कोष से पांच लाख रुपए का चेक लेना था, लेकिन अब उन्होंने यह सहायता राशि ठुकरा दी।

नायला ने मदद के लिए आवेदन किया था और कुछ दिनों में सहायता राशि मिलने वाली थी।

नायला ने कहा, ‘‘मैं उस सरकार से मदद नहीं ले सकती जो हमारे हितों और हमारे लोगों के खिलाफ साजिश रचने वाले देश के लोगों का स्वागत करती है।’’



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.