ओबामा ने भारतीय मूल की महिला का ‘प्रेरणादायी’ पत्र साझा किया

Samachar Jagat | Thursday, 09 Mar 2017 10:28:17 PM
Obama shared the 'inspirational' letter of the Indian origin woman

वाशिंगटन। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर भारतीय मूल की एक महिला का पत्र साझा करते हुए अपनी पत्नी मिशेल को उसकी जिंदगी में बदलाव लाने के लिए धन्यवाद दिया। 

यह पत्र ओबामा को जनवरी महीने में सिंधु नामक महिला ने भेजा था। नारीवादी सिंधु 38 साल की हैं और मां भी हैं। यह पत्र उन्होंने मिशेल के संबोधन के आधार पर लिखा था। यह संबोधन में उन्होंने 1996 में लिखा था।  

ओबामा ने यह पत्र साझा करते हुए कहा, ‘‘इसका आखिरी हिस्सा पढि़ए।’’ ओबामा ने सिंधु के पत्र का हवाला देते हुए कहा, ‘‘मुझे मिशेल पर गर्व है कि उन्होंने उस महिला की जिंदगी बदल दी।’’ -(एजेंसी)



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.