ओबामा ने सीरिया की स्थिति को निराशाजनक बताया

Samachar Jagat | Monday, 21 Nov 2016 01:36:04 PM
Obama said situation in Syria to hopeless

लीमा। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने सीरिया की स्थिति को निराशाजनक बताते हुए कहा है कि वहां कुछ समय तक अराजकता की स्थिति बनी रह सकती है।

ओबामा ने प्रशान्त महासागर के तटवर्ती देशों के शिखर सम्मेलन के बाद संवाददाताओं से कहा कि वह सीरिया की समस्या के अल्पकालिक हल और वहां की स्थिति सामान्य होने के प्रति आशावान नहीं है।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति बशर अल असर के समर्थन में रूस तथा ईरान के निश्चय के बाद से वहाँ हवाई हमले किये जा रहे है और इसमें वहां के नागरिक भी मारे जा रहे है।

इन हमलों के शिकार स्कूल तथा अस्पताल हो रहे है, जिसमें बच्चों और मरीजों की मौत हो रही है। सीरिया में रूस तथा ईरान के राष्ट्रपति बशर अल असद का समर्थन कर रहे है जिससे उनका हौसला बढ़ा हुआ है और उनकी सेनाएं विद्रोहियों पर हमले कर रही है।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.